Lalkuan: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताते हुए सराहा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आम जनता के लिए एक दिवाली उपहार की तरह बताया और कहा कि इस फैसले से गरीब और सामान्य परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान दुम्का ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इस सुधार की घोषणा की थी और अब उन्होंने इसे साकार करके देशवासियों को राहत दी है।
यूपीए शासनकाल पर दुम्का का बयान
दुम्का ने यूपीए शासनकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय कई उत्पादों पर भारी टैक्स वसूला जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने इन पर टैक्स को खत्म कर दिया या फिर कम कर दिया। उन्होंने विशेष रूप से रोटी, कपड़ा और मकान जैसे मूलभूत आवश्यकताओं पर जीएसटी दरें कम करने की सराहना की। दुम्का ने कहा रोटी, कपड़ा और मकान हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जरूरत है और अब इन पर टैक्स में कमी से आमजन को राहत मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि जीएसटी दरों में बदलाव से आवश्यक खाद्य सामग्री और दवाइयों पर से टैक्स हटा लिया गया है, जबकि मेडिकल उपकरणों पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे न सिर्फ आमजन को लाभ होगा, बल्कि कपड़ा उद्योग, कृषि उपकरणों और वाहनों की खरीद पर भी राहत मिलेगी।
जीएसटी सुधार पर बड़ा बयान
दुम्का ने जीएसटी सुधार के इन कदमों को लेकर कहा, मोदी सरकार का लक्ष्य कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और आमजन का हितैषी बनाना है। यह सिर्फ एक सुधार नहीं, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।
हरिद्वार : जल्द होंगे पंचायत चुनाव, तैयारियां पूरी- नवीन चन्द्र दुम्का पूर्व विधायक
उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले का दीर्घकालिक प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था में स्पष्ट रूप से दिखेगा, क्योंकि इसने आम उपभोक्ताओं, मध्यमवर्गीय लोगों और व्यापारियों के हितों की रक्षा की है। “यह कदम ना सिर्फ जीएसटी दरों में बदलाव है, बल्कि यह देश के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

