

कांवड़ मेले में नशे की साजिश नाकाम, दिल्ली का शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Haridwar: कांवड़ मेले की पवित्रता को कलंकित करने की कोशिश करने वाले नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस ने करारा प्रहार किया है। श्रद्धा और आस्था के इस महाकुंभ में स्मैक बेचने की साजिश रच रहे दिल्ली के शातिर तस्कर को जीआरपी पुलिस ने कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख कर विपरीत दिशा में भागने लगा। पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान रोशन पुत्र मातादीन निवासी झुकी 36/154 डेरी वाला बाग, पश्चिम विहार, दिल्ली (उम्र 26 वर्ष) के रूप में दी। तलाशी में उसके पास से 4.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रोशन नवमी कक्षा से फेल है और दिल्ली में उस पर चोरी, झपटमारी और नशा तस्करी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को नशा बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में हरिद्वार आया था। आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कप्तान तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की अन्य टीमें भी इसी मुस्तैदी से मेले में नजर बनाए हुए हैं और आगे भी नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर ममता गोला, एसआई अनुज सिंह, कांस्टेबल पृथ्वी नेगी, खलील जावेद और जयपाल सैनी शामिल रहे जिन्होंने पूरी टीमवर्क के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक तस्कर के मंसूबों पर पानी फेरने वाली है बल्कि समाज को यह स्पष्ट संदेश भी देती है कि धर्म नगरी में आस्था के नाम पर नशे का कारोबार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान नशे की साजिश को नाकाम करना पुलिस के लिए भी बड़ी सफलता माना जा रहा हैं।