Haridwar News: भारत के विश्व गुरु बनने का प्लान तैयार, जानें क्या बोले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री

हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दिया। जिसमें देश-विदेश के कई शिक्षाविद, शोधार्थी और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 8 October 2025, 12:32 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: भारत की शक्ति उसके ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार में निहित है। यह संदेश हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को डोईवाला स्थित 'शहीद दुर्गामल राजकीय पीजी कॉलेज' में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दिया। यह सम्मेलन “बेसिक शिक्षा, नवाचार और सतत विकास” विषय पर केंद्रित था, जिसमें देश-विदेश के कई शिक्षाविद, शोधार्थी और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

2047 के विकसित भारत का लक्ष्य

अपने प्रेरक संबोधन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा वसुधैव कुटुंबकम् के आदर्श पर आधारित रही है। जब हम 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं, तब शिक्षा और अनुसंधान ही वे स्तंभ हैं जो हमारे युवाओं को विश्व नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे।” उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति भारत की सांस्कृतिक जड़ों और आधुनिक तकनीकी दृष्टिकोण का अद्भुत संगम है, जो ग्रामीण से लेकर वैश्विक स्तर तक ज्ञान का लोकतंत्रीकरण कर रही है।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर जब्त, माफिया तंग

भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं...

सांसद रावत ने मातृभाषा हिंदी और संस्कृत के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा, “भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति, संवेदना और विचारों की संवाहक है। जब हम अपनी मातृभाषा और जड़ों से जुड़े रहेंगे, तभी भारत सच्चे अर्थों में विश्व गुरु बन सकेगा।”

'लोकल टू ग्लोबल' दृष्टिकोण

पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद दुर्गा मल को नमन करते हुए कहा कि उनके नाम पर स्थापित यह महाविद्यालय देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षिक मंच युवाओं को लोकल टू ग्लोबल दृष्टिकोण अपनाने का अवसर प्रदान करते हैं, जो विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Haridwar News: हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक क्विंटल नकली पनीर बरामद

इस अवसर पर विधायक डोईवाला ब्रज भूषण गैरोला, प्रोफेसर पद्म भट्ट, प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण, प्रोफेसर एस.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद, प्रबुद्ध जन और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा सुधार, सतत विकास, स्थानीय नवाचार और तकनीकी प्रयोगों पर गहन चर्चा हुई।

अंत में त्रिवेंद्र रावत ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अनुसंधान और नवाचार की दिशा में साहसिक कदम बढ़ाएं, क्योंकि “विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर युवा अपने ज्ञान से राष्ट्र के निर्माण में योगदान देगा।”

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 8 October 2025, 12:32 PM IST