हिंदी
डोईवाला के नुन्नावाला गुरुद्वारा के पास बस और गन्ने से लदे ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति बुरी तरह फंस गया। SDRF ने त्वरित कार्रवाई कर उसे सुरक्षित निकाला, जबकि बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। यात्रियों की जान बाल-बाल बची।
नुन्नावाला गुरुद्वारा के पास बड़ा हादसा
Dehradun: डोईवाला क्षेत्र में गुरुवार यानी आज नुन्नावाला गुरुद्वारा के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गन्ने से भरे ट्रैक्टर और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर होने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और अंदर बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से फंस गया।
घटना के तुरंत बाद कोतवाली डोईवाला पुलिस ने SDRF को आपातकालीन सूचना दी कि घटना स्थल पर एक व्यक्ति वाहन के बीच बुरी तरह फँसा हुआ है और तत्काल रेस्क्यू की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही SDRF वाहिनी जौलीग्रांट की अलर्ट टीम, प्रभारी मुख्य आरक्षी रोबिन कुमार के नेतृत्व में दल-बल सहित मौके की ओर रवाना हो गई।
SDRF टीम घटनास्थल पर पहुँचते ही तेजी से हालात का आकलन करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बस और ट्रैक्टर के बीच फँसे व्यक्ति की स्थिति बेहद गंभीर थी। उसका शरीर वाहन के दबाव में बुरी तरह जकड़ गया था, जिससे हर सेकंड कीमती साबित हो रहा था।
Dehradun: दूधली-डोईवाला मार्ग निर्माण की प्रक्रिया शुरू, PWD एक्शन मोड में
फँसे हुए व्यक्ति की पहचान योगेंद्र सिंह (उम्र 51 वर्ष), निवासी दिलशान, मोदीनगर-गाज़ियाबाद के रूप में हुई। SDRF टीम ने कटिंग टूल्स, हाइड्रोलिक स्प्रेडर और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए अत्यंत सावधानी से वाहन के हिस्सों को अलग किया। लगभग लगातार प्रयासों के बाद योगेंद्र सिंह को सुरक्षित निकाल लिया गया।
हादसे के बाद सड़क जाम
गंभीर रूप से घायल योगेंद्र सिंह की स्थिति को देखते हुए SDRF ने उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस को सौंपा, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार अन्य यात्रियों की जान बाल-बाल बची, हालांकि कई लोग हल्के झटके और चोटों से प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकान तक हिल उठे।
Uttarakhand: डोईवाला में BSF के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, झूमकर नाचे अधिकारी
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और SDRF व पुलिस की सहायता में जुट गए। सड़क पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही जिसे बाद में प्रशासन ने नियंत्रित किया।