

डोईवाला में शुक्रवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बीडीसी मेंबर और पंचायत सदस्यों ने पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली।
डोईवाला विकासखंड में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ
Dehradun: डोईवाला विकासखंड में शुक्रवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर सिंह बन्देवाल, कनिष्ठ प्रमुख बीना देवी और 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
देहरादून: डोईवाला में ब्लॉक प्रमुख समेत पंचायत सदस्यों ने ली शपथ
➡️डोईवाला विकासखंड में बीडीसी मेंबर और पंचायत सदस्यों ने ली शपथ
➡️डोईवाला उपजिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को दिलाई शपथ #Dehradun #Panchayatmemberspramukh #oath #Doiwala pic.twitter.com/lpKLXpLSLD— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2025
शुक्रवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि डोईवाला ब्लॉक के विकास का एक नया अध्याय है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनहित के कार्य को करते हुए अपनी पहचान बनानी चाहिए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही ग्रामीण विकास तेजी से किया जा सकता है।
Video: भारी बारिश से डोईवाला में तबाही, पुल क्षतिग्रस्त, 13 लोगों की जान खतरे में
एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि शपथ ग्रहण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि जनता के प्रति गंभीर वचन है। नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे योजनाओं को धरातल पर उतारने में ईमानदारी दिखाएं।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि सभी को साथ में लेकर विकास कार्य किए जाएंगे। मेरा प्रयास रहेगा कि सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर क्षेत्र का समान विकास किया जाए।
Dehradun: डोईवाला नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी की कुर्सी खाली, नगर के विकास कार्य अटके
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम पारदर्शिता और आपसी सहयोग के साथ विकास की नई दिशा तय करेंगे।