Dehradun: डोईवाला नगर चौक पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका

भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने से नाराज किसानों ने डोईवाला नगर चौक पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला दहन किया। किसानों ने जुलूस निकाला और नगर चौक पर आकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 August 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

देहरादून: टैरिफ बढ़ाने से नाराज किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला नगर में जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के विरोध में नारे लगाए और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका।

बुधवार को किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने जुलूस निकाला और नगर चौक पर आकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

 

किसानों ने कहा कि ट्रंप की दोगली नीतियां भारत के लिए हानिकारक साबित हो रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत द्वारा निर्यात किए जाने वाले सामान पर 50 प्रतिशत ड्यूटी लगाने पर कठोर शब्दों में भर्तसना करते हुए कहा कि नए भारत का व्यापारी अमेरिका की एवं उनके राष्ट्रपति की दादागिरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि अमेरिका भारत का हितैषी नहीं है वह सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रहा है। भारत के लिए टैरिफ बढ़ाना औचित्यहीन है।

Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

किसान नेता हरेंद्र बालियान ने कहा कि अमेरिका भारत की दोस्ती का फायदा उठा रहा है जिससे पूरा देश नाराज है। केंद्र सरकार को अमेरिका के प्रति अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए।

देहरादून: चुनावी रंजिश में युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

इस दौरान प्रर्दशन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, संयोजक गंगाधर नौटियाल,दलजीत सिंह, बलवीर सिंह,धर्मानंद लाखेड़ा, रवि पवार,हरेंद्र बालियां, मनोज नौटियाल,उमेद बोरा,प्रदीप सिंह ,याकूब अली, जाहिद अंजुम,रणवीर सिंह चौहान, आदि काफी संख्या में किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Location : 
  • Doiwala

Published : 
  • 13 August 2025, 8:10 PM IST