

देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने शनिवार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
देहरादून: विकासनगर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने लाडवा गैंग के तीन वन्य जीव तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से दो मुँह वाला संरक्षित दुर्लभ प्रजाति का रेड सेंड बोआ सांप बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस दुर्लभ प्रजाति के साँप की कीमत करीब 1 करोड़ रूपये आंकी गई है।
तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनिल, अशोक और संदीप कुमार के रुप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि इस दुर्लभ दो मुँहे वाले साँप का उपयोग तांत्रिक क्रियाओ में किया जाता है।
पुलिस ने बताया कि तस्करों के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पुल नंबर दो पर इस गाड़ी को रोककर तलाशी ली। इस दौरान कार की सीट के नीचे दुर्लभ प्रजाति के दो मुंह वाले सांप बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया।