Uttarakhand Board: डोईवाला की बेटियों ने रचा इतिहास, उत्तराखंड बोर्ड में किया शानदार प्रदर्शन

डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2025, 6:59 AM IST
google-preferred

उत्तराखंड: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर शिक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इंटरमीडिएट के पीसीएम वर्ग की मेधावी छात्रा माही ने राज्य वरीयता सूची में 25वां और बालिका वर्ग में 18वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, छात्रा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन ने उत्साहपूर्वक उसका अभिनंदन किया।

छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि शनिवार को घोषित हुए बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यालय की कई छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि मेहनत और लगन के बल पर सीमित संसाधनों में भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। हाई स्कूल परीक्षा में आयशा सलीम ने 86.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया, जबकि सना अंजुम ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके अलावा चांदनी रावत और सुहाना ने भी उत्कृष्ट अंकों के साथ परीक्षा पास कर सफलता की कहानी लिखी।

विद्यालय प्रबंधक ने किया सम्मानित

विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका विद्यालय एक अशासकीय संस्था है, जो लगातार तीसरे वर्ष भी मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि बिना सरकारी सहायता के, केवल शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से यह परिणाम संभव हो सका है। उन्होंने सभी सफल छात्राओं को फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विद्यालय में समारोह का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में एक छोटा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं की उपलब्धियों को सराहा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल समेत समस्त शिक्षकों ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिक्षक आलोक जोशी, पूजा जोशी, भुवनेश वर्मा, राधा गुप्ता, विवेक बधानी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बता दें कि डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज की यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बनी हुई है। इस उपलब्धि ने न केवल छात्राओं का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

Location : 
  • Uttrakhand

Published : 
  • 20 April 2025, 6:59 AM IST

Advertisement
Advertisement