Crime in Haridwar: हरिद्वार में मासूम बच्ची के हत्यारे को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने मासूम बच्ची की नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 May 2025, 4:37 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: पुलिस ने हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में हाल ही में चार साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करीब 700 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर आरोपी हत्थे चढ़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है। आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को लक्सर से गिरफतार किया।

पुलिस ने बताया कि सूरज के बच्ची की माँ के साथ अवैध संबंध थे बच्ची के पिता को यह बात पता चली तो उसका आरोपित सूरजभान से झगड़ा हुआ और आरोपित को झोपड़ी से निकाल दिया। इसी रंजिश में आरोपी ने चार वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी को लक्सर के कबाड़ी मोहल्ले में स्थित एक खंडहर से धर दबोचा।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह गड्ढा पार्किंग झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला में रह रहा था। वर्ष 2021 में हरिद्वार आने के बाद उसकी मुलाकात कबाड़ बीनते हुए बच्ची के माता पिता से हुई। अक्सर कबाड़ बेचकर हुई कमाई से राशन व पैसे दोनों को देता था। जिस वजह से बच्ची की मां से आरोपी नजदीकियां बढ़ गई।

आरोपी सूरज की दी हुई गांजे की पुड़िया व सलोचन पीकर नशे में धुत रहने वाले बच्ची के पिता ने एक दिन दोनों को शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया। तब उसने आरोपी सूरज से मारपीट कर उसे झोपड़ी से बाहर निकाल दिया। इसके बाद आरोपी ने बेज्जती का बदला लेने के लिए योजना बनाई।

गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला से एक चार साल की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने दो दिन तक बच्ची की तलाश की और कुछ पता न चलने पर तीसरे दिन पुलिस को सूचना दी थी। परिजनों ने कूड़ा बीनने का काम करने वाले अपने एक परिचित सूरज पर अपहरण का आरोप लगाया था।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बच्ची के हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित करते हुए जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे। हरिद्वार से सहारनपुर और कासगंज से मुरादाबाद तक दबिशें दी गई। आखिरकार पुलिस टीमें बच्ची के हत्यारोपित के करीब जा पहुंची।

पुलिस ने बताया कि करीब 700 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर आरोपी हत्थे चढ़ा। आरोपी को पुलिस ने लक्सर के कबाड़ी मोहल्ले में स्थित एक खंडहर से धर दबोचा।

Location : 

Published :