Crime in Haridwar: हरिद्वार में लापता मासूम की निर्मम हत्या, शव हुआ बरामद

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर टनल के पास शुक्रवार को मासूस का शव बरामद होने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 16 May 2025, 8:52 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में दुखद घटना सामने आयी है। कई दिनों से लापता मासूम का शव मनसा देवी मंदिर टनल के पास से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 4 साल की मासूम घर से 13 मई से लापता थी। शुक्रवार सुबह उसका शव मनसा देवी मंदिर टनल के पास एक कोने में बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की तालाश में जुटे पिता ने खुद शव को खोज निकाला। साथ ही इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस घटना की सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि वो बेटी को ढूंढते-ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर टनल में पहुंचा तो वहां एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ मिला।

गुरुवार को रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी पहुंचकर सूचना दी थी कि 13 मई से उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की हत्या की गई है। साथ ही मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की पुष्टि की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह सामने आ सकेगी और यह भी सामने आएगा कि मासूम से दरिंदगी हुई है या नहीं।

एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस जघन्य अपराध का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय इनपुट और संदिग्ध गतिविधियों की जांच में जुटी हुई हैं। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और कानून व्यवस्था पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 16 May 2025, 8:52 PM IST