हिंदी
31 दिसंबर और नववर्ष को शांतिपूर्ण बनाने के लिए CM धामी ने ऑनलाइन बैठक की। SSP ने पुलिस ड्यूटी के लिए सख्त और प्रभावी आदेश जारी किए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस ड्यूटी पर किसी भी प्रकार का शराब या नशीले पदार्थों का सेवन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
CM ने ऑनलाइन बैठक की
Nainital: नैनीताल में आगामी 31 दिसंबर और नववर्ष के उत्सव को सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने जिले में व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ड्यूटी पर किसी भी प्रकार का शराब या नशीले पदार्थों का सेवन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जश्न के दौरान हुड़दंग, रोड रेज, शस्त्र प्रदर्शन या कानून व्यवस्था के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Nainital Road Accident: नैनीताल में दो कारों की जोरदार टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SSP नैनीताल ने कई निर्देश दिए। सरहद और बॉटलनेक पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मुख्य पर्यटन स्थलों और डेस्टिनेशन पॉइंट्स में बीडीएस/डॉग स्क्वाड और एटीएस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग की जाएगी। पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था का आंकलन किया जाएगा। सभी मोबाइल पार्टियां किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगी और कंट्रोल रूम 24/7 मॉनिटरिंग करेगा।
SSP ने पर्यटकों से अपील की कि नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें, लेकिन कानून और शांति व्यवस्था का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।
Nainital: रामनगर में युवक की बर्बरता से पिटाई करने और तमंचा तानने के 3 आरोपी गिरफ्तार
बैठक में एसपी नैनीताल/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं/भवाली दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा और प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।