हरकी पैड़ी पर श्रद्धा के बीच बवाल, ‘ऑपरेशन लगाम’ पर उठे सवाल

हरिद्वार की पवित्र धरती एक बार फिर हंगामे और अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार की पवित्र धरती एक बार फिर हंगामे और अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार की दोपहर हरकी पैड़ी पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामूली विवाद गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई, जिससे धार्मिक आस्था का केंद्र हरकी पैड़ी एक बार फिर अशांति का प्रतीक बन गया।

मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत दोनों पक्षों से 3-3 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि विवाद को तुरंत शांत करा दिया गया और आगे की जांच की जा रही है। हालांकि, इस कार्रवाई के बावजूद स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में असंतोष साफ देखा गया। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई केवल सतही है और वास्तविक समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरकी पैड़ी, जहां रोज़ाना हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, वहां लगातार अनुशासनहीनता और झगड़ों की खबरें सामने आ रही हैं। यह घटना कोई पहली नहीं है। बीते कुछ हफ्तों से लगातार छोटे-बड़े विवाद, जेबकतरी, पार्किंग झगड़े और दुकानदारों की मनमानी से क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है।

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ‘ऑपरेशन लगाम’ अपने उद्देश्यों में सफल हो रहा है या फिर यह महज एक दिखावटी प्रयास बनकर रह गया है? पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट और बयानों में सख्ती के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

हरिद्वार जैसे आध्यात्मिक स्थल की गरिमा को बचाने के लिए प्रशासन को अब औपचारिक कार्रवाइयों से आगे बढ़कर ठोस रणनीति अपनानी होगी। वरना, श्रद्धालुओं के बीच बढ़ती असुरक्षा और दुकानदारों की मनमानी हरिद्वार की प्रतिष्ठा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा देगी।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 21 June 2025, 4:21 PM IST