

चमोली के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से आयी भीषण आपदा के बाद तबाही मच गई जिससे कई घर मलबे में डूब गए और परिवार बेघर हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी
Chamoli: चमोली के नंदानगर में आयी भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्थर पर जारी है। कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और करीब 10 शव बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं और आपदा, राहत बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
इस दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर पहुंचकर प्रभावितों और पीड़ितों को ढांढस बंधाया। साथ ही सीएम धामी ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार हर हाल में पीड़ितों के साथ खड़ी है।
उत्तराखंड में बारिश की मार: चमोली के चार गांवों में कहर, रेस्क्यू में जुटी SDRF और NDRF
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार मलबे को काटते–तोड़ते हुए प्रभावित इलाकों तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं।
नंदानगर में रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी देते गढ़वाल आयुक्त
उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल के साथ मौके पर जुटी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से हायर सेंटर हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा प्रभावित गांवों से ग्रामीणों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है।
दरअसल, चमोली के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब 2 बजे बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने और अतिवृष्टि के कारण भीषण तबाही मची।
उत्तराखंड में फिर दिखेगा भयानक मंजर! चमोली जिले के थराली में भूस्खलन से तबाही, मकानों में आईं दरारें
चमोली के नंदानगर में आयी भीषण आपदा के बाद तबाही मच गई। फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी और धुर्मा गांव इस आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर अतिवृष्टि से हुए नुकसान और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी से बात कर स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, राहत कार्यों में तेजी लाने, घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने तथा प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।