Haridwar में बाबरिया गैंग का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकदी बरामद

अपराध की दुनिया में बहुचर्चित बावरिया गैंग के सदस्य को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जीआरपी हरिद्वार एवं सोग जीआरपी की संयुक्त टीम ने की। आरोपी के पास से नकदी बरामद की गई.

हरिद्वार: जीआरपी हरिद्वार एवं सोग जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबरिया गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह कार्रवाई एक चेन स्नैचिंग की घटना से जुड़ी थी, जिसकी तहरीर पीड़िता, वाडिया निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) ने पुरानी दिल्ली जीआरपी थाने में दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुरानी दिल्ली जीआरपी में दर्ज जीरो एफआईआर को रेलवे स्टेशन हरिद्वार क्षेत्राधिकार में आने के कारण जीआरपी हरिद्वार को स्थानांतरित कर दिया गया, जहां धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

सतत प्रयासों के बाद 7 अगस्त 2025 को टीम ने शामली, उत्तर प्रदेश निवासी सावन पुत्र श्रवण कुमार (उम्र 28 वर्ष) को 20,000 रुपये नगद बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर धारा 304(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का साथी विकास पुत्र साधुराम, जो इस मामले में वांछित है, अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही, आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है ताकि गिरोह की गतिविधियों और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनुज सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल करुणेश कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक चौधरी एवं कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।

जीआरपी की यह कार्रवाई उनकी सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी समन्वय का उदाहरण है, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और अपराध पर लगाम कसी जा सके।

इस गिरफ्तारी ने न केवल बाबरिया गैंग के नेटवर्क को कमजोर किया है, बल्कि यह भी संदेश दिया है कि कानून से बचना नामुमकिन है। जीआरपी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।

 

 

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 10 August 2025, 3:01 AM IST