

हरिद्वार के ज्वालापुर में एक बाइक सवार ने महिला की चेन झपटने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार में चेन स्नेचिंग (सोर्स- इंटरनेट)
Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक सवार ने महिला की सोने की चेन झपटने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घटना ज्वालापुर के सेक्टर-2 बैरियर के पास दोपहर करीब 12 बजे की है। जब एक महिला बाजार से खरीदारी कर पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी पीछे से एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार युवक तेजी से आया और महिला की गर्दन से चेन झपटने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया।
दो युवकों ने पकड़ा चोर
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने में दो युवकों की अहम भूमिका रही जिन्होंने बिना समय गंवाए बाइक को रोककर उसे गिरा दिया और पकड़ लिया। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद ज्वालापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी हरिद्वार का निवासी
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान हरिद्वार जिले के ही एक निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पहले भी चोरी और झपटमारी जैसे मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लोगों ने की प्रशासन से मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस ने की राहगीरों की बहादुरी की सराहना
बता दें कि हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सतर्क रहें। साथ ही, राहगीरों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया है, जिनकी वजह से एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई।