Haridwar News: शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम, जानें पूरी खबर

फोरेस केम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र अलीपुर में CSR मद से किए गए कार्यों का लोकार्पण मंगलवार को जिला अधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल, कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गर्ग एवं डायरेक्टर सोनिया गर्ग ने संयुक्त रूप से किया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 August 2025, 9:03 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: फोरेस केम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र अलीपुर में CSR मद से किए गए कार्यों का लोकार्पण मंगलवार को जिला अधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल, कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गर्ग एवं डायरेक्टर सोनिया गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय को नया स्वरूप प्रदान किया गया, जिसमें कंप्यूटर, अध्ययन सामग्री तथा आकर्षक कक्षाओं की व्यवस्था की गई है।

शिक्षा व्यवस्था को उच्च पायदान पर रखना

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को उच्च पायदान पर रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को विद्यालय में सुंदर व अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया जाए तो उनकी उपस्थिति बढ़ेगी। बेहतर वातावरण बच्चों के आत्मविश्वास, संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे विद्यालय का नियमित भ्रमण करें और अभिभावक संघ की बैठकों में सक्रिय रूप से शामिल हों ताकि शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।

विद्यालय में सुविधाओं का बेहतर होना बेहद जरूरी...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने भी प्राथमिक शिक्षा राजकीय विद्यालय से ही प्राप्त की थी। उन्होंने विद्यालय के नवीनीकरण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्राथमिक स्तर पर दी गई शिक्षा बच्चों की स्मृति और भविष्य पर गहरा प्रभाव डालती है। इसलिए विद्यालय में सुविधाओं का बेहतर होना बेहद जरूरी है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता ने कहा कि विद्यालय का अच्छा वातावरण ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि फोरेस केम ने इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है। नवीनीकरण के बाद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चे प्रारंभिक शिक्षा में पारंगत होकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।

नया रूप प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का महत्व

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गर्ग और डायरेक्टर सोनिया गर्ग ने कंपनी के उत्पादों एवं आत्मनिर्भर भारत में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कंपनी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा बच्चों की नींव है और यदि नींव मजबूत होगी तो देश का भविष्य भी मजबूत होगा। इसी दृष्टि से कंपनी ने अलीपुर प्राथमिक विद्यालय को अपनाया है। इस कार्यक्रम ने विद्यालय को एक नया रूप प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को और अधिक सशक्त किया है।

 

Location :