देहरादून से शर्मनाक मामला, मानसिक रूप से असक्षम बच्चों के साथ यौन शोषण

संचालित अवैध हॉस्टल में मानसिक रूप से असक्षम बच्चों के साथ यौन शोषण की घटना का खुलासा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 June 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

देहरादून: राजधानी देहरादून से शर्मनाक मामला सामने आया है। एक प्री-प्रेपरेटरी स्कूल की आड़ में संचालित अवैध हॉस्टल में मानसिक रूप से असक्षम बच्चों के साथ यौन शोषण की घटना का खुलासा हुआ है. बाल आयोग की छापेमारी के साथ हॉस्टल में खलबली मची हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देहरादून में मानसिक रूप से असक्षम बच्चों के साथ यौन शोषण किया गया, बता दें यह स्कूल कारगी चौक में पेंसिल बॉक्स नाम से चल रहा था, जिसे दिल्ली स्थित एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा था। चूंकि यह केवल प्री-प्रेपरेटरी स्तर तक सीमित था, इसलिए न तो इसकी कोई शैक्षणिक मान्यता थी और न ही संचालन के लिए जरूरी सरकारी अनुमति ली गई थी।  बाल आयोग को इस स्कूल और हॉस्टल की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली थी।

जर्जर अवस्था में मिला हॉस्टल

सूचना मिलते ही आयोग की टीम ने मौके पर छापा मारा।  जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल की संचालिका द्वारा पास ही के एक किराए के मकान में बिना किसी सरकारी अनुमति के मानसिक रूप से असक्षम बच्चों के लिए हॉस्टल चलाया जा रहा था। हॉस्टल न केवल जर्जर अवस्था में था, बल्कि उसमें न तो सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था और न ही किसी प्रकार का स्वास्थ्य, शिक्षा या प्रशासनिक प्रबंधन मौजूद था।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मौके पर एक महिला अपने दो मानसिक रूप से असक्षम बेटों से मिलने पहुंची थी। बच्चों ने बाहर आने पर बताया कि रात की ड्यूटी पर तैनात एक अटेंडेंट उनके साथ यौन शोषण करता है।  इस पर पीड़ित महिला ने तत्काल थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी बनारस निवासी है और 16 मई से हॉस्टल में कार्यरत था।

अटेंडेंट की नहीं हुई थी पुलिस वेरिफिकेशन

हैरानी की बात तो यह है कि अटेंडेंट की कोई पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं की गई थी।  फिलहाल स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। बाल कल्याण की टिया सोमवार को स्कूल में पढ़ रहे अन्य बच्चों से भी बातचीत करेगी। साथ ही सीडब्लूसी और प्रशासनिक विभागों की संयुक्त निगरानी में इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Location : 

Published :