13,500 से अधिक पशुओं का इलाज, 1962 सेवा बनी ग्रामीण पशुपालकों की नई उम्मीद

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह यूनिट गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज करती है। अब तक 13,500 से अधिक पशुओं को मुफ्त इलाज मिल चुका है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 September 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में जहां इंसानी इलाज तक पहुंच पाना मुश्किल होता है, वहीं अब पशुओं के लिए चल रही 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट ग्रामीण पशुपालकों के लिए जीवनदायिनी सेवा बन गई है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के तहत शुरू की गई यह सेवा पशुपालकों को न केवल मुफ्त इलाज दे रही है, बल्कि दवाएं भी मौके पर उपलब्ध करवा रही है।

रुद्रप्रयाग के इन 3 जिलों में संचालित है ये सेवाएं

प्रदेश के सभी 13 जनपदों में संचालित ये मोबाइल यूनिट्स आज ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को सुरक्षित, सुलभ और वैज्ञानिक आधार दे रही हैं। खासकर रुद्रप्रयाग जिले के तीन प्रमुख विकासखंडों अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली में इस सेवा की जबरदस्त सराहना हो रही है।

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यूपी से पहुंची राहत सामग्री

एक कॉल पर पहुंच रही पशु-चिकित्सा सेवा

पशुपालकों के लिए यह सेवा बेहद सरल और सुलभ है। केवल 1962 पर कॉल करने पर मोबाइल वेटरनरी यूनिट की टीम गांव तक पहुंचती है। वेटरनरी डॉक्टर, फार्मासिस्ट और सहायकों की टीम बीमार पशुओं का तुरंत इलाज करती है और ज़रूरत अनुसार दवाएं भी देती है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है, जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है।

अब तक 13,556 से अधिक पशु उपचारित

जिला प्रभारी ने बताया कि रुद्रप्रयाग में अब तक 13,556 से अधिक पशुओं का उपचार बिना किसी शुल्क के किया गया है। यह यूनिट न केवल बीमार पशुओं का इलाज करती है, बल्कि पशुपालकों को बीमारी की पहचान, रोकथाम और पोषण संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी करती है।

गांव-गांव पहुंच रही इस सेवा ने पशुपालन को और भी सशक्त बनाया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां पशु चिकित्सालय तक पहुंचना संभव नहीं होता था, वहां इस सेवा ने लोगों के विश्वास को जीत लिया है।

प्रशासनिक प्रशंसा और भविष्य की योजनाएं

गढ़वाल प्रभारी मनमोहन सिंह ने हाल ही में रुद्रप्रयाग के अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर 1962 सेवा की विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स को स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

उत्तरकाशी: अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर 80 भेड़-बकरियों की मौत, पशुपालकों में दहशत

विधायकों, जनप्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों ने भी इस सेवा की खुले दिल से सराहना की है और इसे और अधिक गांवों तक विस्तारित करने की योजना पर विचार चल रहा है।

Location :