रायबरेली पुलिस की कस्टडी में युवक की बिगड़ी हालत, अस्पताल में गए तो डॉक्टरों ने…

पुलिस कस्टडी में युवक की बिगड़ी हालत, इलाज कराकर भेजा घर। पढिये यह खबर

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 January 2026, 10:41 PM IST

Raebareli: रायबरेली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस अभिरक्षा में लिए गए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई। युवक की तबीयत बिगड़ते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। हालात को भांपते हुए पुलिसकर्मी बिना देर किए युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज मिलने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। युवक की तबीयत संभलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

स्मैक के शक में हिरासत, रात में बिगड़ी हालत

युवक के साथी सचिन ने बताया कि एक दिन पहले पुलिस ने स्मैक के मामले में उसके दोस्त विजय को हिरासत में लिया था। हिरासत के दौरान अचानक विजय की तबीयत बिगड़ गई, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। विजय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का रहने वाला है और उसे हरचंदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस थाने लेकर गई थी।

डायल 112 की सूचना से शुरू हुआ मामला

पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 जनवरी की रात डायल 112 की पीआरवी संख्या 7985 को ग्राम गढ़ी खास में दो व्यक्तियों के संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों से पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर दोनों को पीआरवी ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और इसकी सूचना थाना हरचंदपुर पुलिस को दी गई।

थाने लाने के बाद पहचान हुई

इसके बाद थाना हरचंदपुर पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों को थाने लाया गया। पूछताछ में उनकी पहचान विजय भारती पुत्र ईश्वरदीन निवासी ग्राम डिडौली थाना हरचंदपुर रायबरेली के रूप में हुई, जिनका वर्तमान पता पीडब्ल्यूडी कॉलोनी दूरभाष नगर रायबरेली है। दूसरे युवक की पहचान शिवनाथ पाण्डेय पुत्र सच्चिनन्दा पाण्डेय निवासी सुल्तानपुर आईमा थाना भदोखर जनपद रायबरेली के रूप में हुई।

मिर्गी रोग से ग्रसित है युवक

पुलिस ने बताया कि विजय पहले से मिर्गी रोग से ग्रसित है। थाने में पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस ने तुरंत प्राथमिक उपचार कराया और चिकित्सकीय जांच कराई, जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।

परिजनों को सौंपे गए दोनों युवक

जांच और पूछताछ पूरी होने के बाद आज दिनांक 31 जनवरी को दोनों युवकों को स्वस्थ हालत में उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है और पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार की गई।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 January 2026, 10:41 PM IST