

यह घटना NH-9 पर स्थित राजा जी ढाबे पर रात करीब 11 बजे हुई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेकाबू स्विफ्ट ने रौंदा
Hapur News: जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मना रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने ढाबे में घुसकर कुचल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह घटना NH-9 पर स्थित राजा जी ढाबे पर रात करीब 11 बजे हुई। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ढाबे के अंदर बैठा था युवक, बेकाबू स्विफ्ट ने कुचल दिया
मृतक की पहचान बुलंदशहर के फतेहपुर गांव निवासी अजीत पाल (28) के रूप में हुई है, जो दिल्ली जल बोर्ड में संविदा कर्मचारी था। वह अपनी प्रेमिका आकांक्षा (26) के साथ उसका जन्मदिन मनाने हापुड़ आया था। दोनों NH-9 किनारे बने एक ढाबे पर बैठे थे। तभी एक बेकाबू स्विफ्ट कार तेजी से ढाबे के अंदर घुस आई। कार की टक्कर से अजीत कुर्सी से उछलकर लगभग 10 फीट दूर जा गिरा और उसके सिर में गहरी चोट आई।
प्रेमिका की गोद में तड़पता रहा अजीत, नहीं बच सकी जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद अजीत की प्रेमिका आकांक्षा दौड़कर उसके पास पहुंची और उसका सिर गोद में रखकर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से कुछ ही मिनटों में अजीत ने दम तोड़ दिया। आकांक्षा बार-बार रोते हुए यही कहती रही कि अगर कुछ देर बाद आते तो यह हादसा टल सकता था।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
इस भीषण दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ढाबे के अंदर घुस रही है और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। एक युवक कार के बोनट पर लटका हुआ नजर आता है, जो तब तक चिल्लाता रहा जब तक कार ढाबे की दीवार से टकराकर रुक नहीं गई।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- कुछ सेकंड की देरी होती, हम भी चपेट में आ जाते
ढाबा मालिक ने बताया कि अजीत और आकांक्षा कुछ ही मिनट पहले ढाबे में पहुंचे थे। अगर हादसा कुछ पल पहले होता तो और भी लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरार है कार चालक, पुलिस कर रही तलाश
हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। उसने कार भी मौके पर ही छोड़ दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।