UP Crime: प्रेम प्रसंग में हुआ ये बड़ा कांड…मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या के बाद शव उसी के दरवाज़े पर फेके जाने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि मृतक का पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग था। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 September 2025, 8:44 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के  रायबरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या के बाद शव उसी के दरवाज़े पर फेके जाने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि मृतक का पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती के परिजनों ने धमकी देते हुए कहा था कि युवक की हत्या ज़रूर करेंगे। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज सुबह घर के बाहर युवक का शव मिला तो परिजनों ने पडोसी पर सीधा आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  मामला शिवगढ़ थाना इलाके के बबुरीहा गांव का है। यहाँ के रहने वाले लाल बहादुर का बीस वर्षीय बेटा दीपक पडोसी की बेटी से प्यार करता था। दीपक के बेरोज़गार होने के चलते पड़ोसी को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। पडोसी ने दीपक को उनकी बेटी से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। हिदायत के बावजूद दीपक नहीं माना तो पडोसी ने धमकी दी की वह उसकी हत्या कर देगा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक,  बताया जा रहा है कि दीपक की हरकतों से पडोसी की बहुत बदनामी हो रही थी। उधर पड़ोसी की धमकी से परेशान परिजनों ने दीपक को पांच दिन पहले चंडीगढ़ भेज दिया। पांच दिन पहले चंडीगढ़ गए दीपक का आज सुबह शव मिलने पर परिजन सदमे में डूब गए है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ महाराजगंज प्रदीप कुमार ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है  कि मामूली से विवाद को में लोग हत्या करने के लिए तैयार रहते है।  बेहद चिंता का विषय है कि  आज प्रेम- प्रसंग में भी मौत के घाट उतारा जा रहा है, यह समाज और राष्ट्र के लिए बेहद चिंतनीय है।

बाराबंकी में दिल दहला देने वाला मामला: प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के दोनों पैर काटे, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज; पढ़ें पूरा मामला

 

Location :