

क्या गुजरी होगी उस महिला पर, जिसके सामने उसके की भाई ने ही हत्या कर दी। एक महिला ने अपनी आंखों के सामने अपने सुहाग को उजड़ते हुए देखा।
पीड़िता अपने सुहाग के लिए रोती हुई
Baghpat News: बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के नगलाबड़ी गांव में एक युवक ने अपने जीजा की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। घटना के दौरान युवक अपने माता-पिता की मारपीट कर रहा था, तभी उसका जीजा उन्हें बचाने आया। इस पर युवक ने जीजा पर हमला कर उसे गिरा दिया और सिर पर कई बार ईंट मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक घटनास्थल से भाग गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विकास के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, नगलाबड़ी गांव के रहने वाले कंवरपाल (55) खेती-किसानी करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी आरती (28) और छोटा बेटा आकाश (24) है। आरती ने बताया कि उसकी शादी 2015 में उसके ही गांव से 30 किमी दूर किरठल गांव के नीटू से हुई थी। शादी के बाद धीरे-धीरे ससुराल वाले उसका और उसके बेटे का व्यवहार बदलने लगे। दहेज की मांग और झगड़ों के कारण वह परिवार से अलग हो गई।
आरती ने तलाक के बाद की दूसरी शादी
आरती ने बताया कि तलाक के बाद ढाई साल पहले उसकी मुलाकात विकास से हुई, जो अहैड़ा गांव का रहने वाला था। दोनों ने 6 महीने बाद मंदिर में शादी कर ली। परिवार वाले इससे नाराज हो गए। विकास ने आरती और उसके बेटे को अपनाने की सहमति दी। हालांकि, विकास के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
5 दिन पहले जब आरती अपने हाथ में चोट लगने के कारण मायके आई, तब उसका भाई आकाश और परिवार के सदस्य उससे नाराज हो गए। 7 जुलाई की शाम आरती अपने परिवार के साथ घर में थी, जहां उसका भाई आपस में लड़ रहा था। आरती उसे बचाने गई तो उसने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उसका पति विकास भी आया और उसे बचाने लगा। तभी उसके भाई ने विकास पर ईंट से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से विकास का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरती ने अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। नगलाबड़ी गांव में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।