

जिले में एक महिला की मौत चौकी इंचार्ज के लिए आफत की पुड़िया बन गई। मामला जब एसएसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने बिना देरी किए चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच शुरू कर दी। अब जानिए की आखिरकार मामला है क्या?
मेरठ एसएसपी ऑफिस
Meerut News: मेरठ से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतका के पति ने सीधा आरोप माधवपुरम चौकी प्रभारी अनुज कटियार पर लगाते हुए कहा है कि चौकी में घंटों बिठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक महिला ने कुछ दिन पहले एक तांत्रिक जुबेर के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि तांत्रिक ने झाड़-फूंक और पूजा के नाम पर उससे भारी रकम ऐंठ ली, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। जब उसने विरोध किया तो तांत्रिक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिस पर दारोगा अनुज कटियार जांच कर रहे थे।
तांत्रिक से मिलीभगत का आरोप
मृतका के पति का गंभीर आरोप है कि जांच कर रहे दारोगा अनुज कटियार की तांत्रिक जुबेर से सांठगांठ थी। उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बाद उल्टे उनकी पत्नी को घंटों माधवपुरम चौकी में बैठाकर पूछताछ के नाम पर परेशान किया गया।
पुलिस से परेशान महिला की मौत
परिजनों का कहना है कि महिला को बार-बार चौकी बुलाया गया, मानसिक दबाव डाला गया और उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता गया। लगातार तनाव में रहने के कारण उसकी तबीयत एक दिन अचानक बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
SSP से शिकायत
मृतका के पति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने मांग की कि दारोगा अनुज कटियार और तांत्रिक जुबेर के खिलाफ निष्पक्ष जांच हो। साथ में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। SSP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस विभाग आंतरिक स्तर पर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर रहा है।