हापुड़ में महिला ने प्रेमी को घर में घुसाया, फिर लाखों रुपये का माल देकर किया विदा, पति को पता चला तो खेल गई गेम

अनामिका उर्फ नेहा का निगम के साथ काफी सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते दोनों ने चोरी का षडयंत्र रचा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास खबर

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 June 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

हापुड़: कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव अमीपुर नगौला में एलआईसी का एजेंट बताकर चोर घर में घुस गया। महिला को बेहोश कर घर से डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। फिर मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गांव अमीपुर नगौला निवासी शुभम त्यागी ने बताया कि 7 जून को उसकी पत्नी और बच्चे घर पर अकेले थे। दोपहर को एक अंजान व्यक्ति घर पर आया और खुद को एलआईसी का एजेंट बताकर गेट खुलवाया। पत्नी अनामिका उर्फ नेहा के गेट खोलने पर उसके मुंह पर रुमाल रखकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद घर में प्रवेश करने के बाद पुत्री को भी बेहोश कर दिया था।

डेढ़ लाख रुपये समेत लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

पीड़ित शुभम त्यागी ने बताया कि चोर ने कमरे में रखी अलमारी से चार अगूंठी, 1 जोड़ी बच्चे के हाथ के कढे, 1 जोडी चांदी के पायल, 1 जोडी सेंपल, सोने के दो कंगन सोने, एक सोने की चेन, सोने का हार, 1 जोड़ी कानों के कुंडल, 1 सोने की कंठी गले की, 1 बच्चे के सोने का ओम, 1 मंगल सूत्र सोने का 1 चांदी का हार और डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ किया था।

पुलिस को चोरी की घटना लगी संदिग्ध
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गांव अमीपुर नगौला में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना शुरू से संदिग्ध लग रही थी। घर के पड़ोस में सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया था। जिसमें सारे राज का खुलासा हो हो गया।

प्यार में रचा था चोरी का षडयंत्र

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित शुभम त्यागी की पत्नी अनामिका उर्फ नेहा का जिला मेरठ थाना मुंडाली गांव अटौला निवासी निगम के साथ काफी सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते दोनों ने चोरी का षडयंत्र रचा था। अनामिका ने पूछताछ में सारे राज खोल दिए थे। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया है।

क्या कहते है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी का षडयंत्र रचने वाले निगम और नेहा को गिरफ्तार किया है। उनके पास से डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषणों को बरामद किया है। दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने अनामिका उर्फ नेहा और निगम को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Location : 

Published :