क्या गोरखपुर में कट जाएंगे 2 लाख 83 हजार मतदाताओं के नाम? डीएम ने बताई सच्चाई

गोरखपुर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि नोटिस सिर्फ सत्यापन के लिए हैं, किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं कटेगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 January 2026, 1:13 AM IST

Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद में चल रही एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों और आशंकाओं के बीच जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर स्थिति साफ कर दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हाल ही में जिन 2 लाख 83 हजार मतदाताओं को नोटिस भेजे गए हैं, उसका मतलब किसी का नाम मतदाता सूची से हटाना नहीं है। यह पूरी कवायद केवल सत्यापन के लिए की जा रही है और किसी भी पात्र मतदाता का नाम काटे जाने का कोई सवाल ही नहीं है।

नोटिस सिर्फ सत्यापन के लिए

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से कुछ नामों की मैपिंग नहीं हो पा रही थी, इसी वजह से संबंधित मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। इसका उद्देश्य सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता का विवरण सही है। उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने पर घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी योग्य मतदाताओं के नाम सुरक्षित हैं और रहेंगे।

जवाब देने की प्रक्रिया आसान

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जिन मतदाताओं को नोटिस मिला है, वे अपने क्षेत्र में तैनात पीठासीन अधिकारी को जवाब दे सकते हैं। इसके लिए मतदाता का स्वयं उपस्थित होना जरूरी नहीं है। जरूरी दस्तावेजों के साथ कोई भी परिजन या परिचित जवाब जमा कर सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैध दस्तावेजों में से किसी एक के आधार पर फॉर्म-6 भरने की सुविधा भी दी गई है।

“नोएडा पुलिस मुझे बचा लो, नहीं तो चिंटू त्यागी मेरी हत्या करवा देगा”… फर्जी STF वालों ने मांगी 5 लाख की फिरौती, Video Viral

ड्रॉप लिस्ट में नहीं हुआ कोई बदलाव

प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रॉप लिस्ट में शामिल मतदाताओं के पते और विवरण में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूरी प्रक्रिया केवल मतदाता सूची के सत्यापन से जुड़ी है, न कि नाम हटाने से। अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील भी की गई।

ऑनलाइन सुविधा और टोल फ्री नंबर

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है। कोई भी मतदाता घर बैठे आवेदन कर सकता है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। जिले के सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

Republic Day 2026: इस बार क्या है खास? दिल्ली की इमारतों पर खड़े 100 से ज्यादा स्नाइपर्स, पहली बार दिखेंगी ये सैन्य टुकड़ियां

अब तक इतने फॉर्म भरे गए

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि शनिवार तक जिले में 76,750 मतदाताओं ने फॉर्म-6, 1,294 ने फॉर्म-7 और 2,200 मतदाताओं ने फॉर्म-8 भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 30 और 31 जनवरी को सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे और मतदाताओं की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। 6 फरवरी तक फॉर्म जमा करने वालों के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल कर लिए जाएंगे। 6 फरवरी के बाद भी फॉर्म-6 ऑनलाइन भरा जा सकता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 January 2026, 1:13 AM IST