सोनू हत्याकांड में बीवी और ससुर गिरफ्तार, पढ़ें हापुड़ का हैरान कर देने वाला मामला

हाफिजपुर पुलिस ने सोनू हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी संतोष और ससुर टेकचंद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने जहरीला पदार्थ खिलाकर सोनू की हत्या की थी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 October 2025, 1:57 AM IST
google-preferred

Hapur: हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित सोनू हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मृतक की पत्नी संतोष और ससुर टेकचंद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को हाफिजपुर रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा गया और पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला बुधवार को उस समय प्रकाश में आया था, जब हापुड़ ब्लॉक के ग्राम इमटौरी निवासी 33 वर्षीय सोनू पुत्र मूलचंद की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि सोनू की पत्नी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी।

राजनाथ सिंह और उपेंद्र द्विवेदी के बयानों पर बौखलाई पाक सेना, जानें भारत की धमकी पर पाकिस्तान ने क्या कहा?

पत्नी समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर हाफिजपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने लिया एक्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन तेज कर दी। थाना हाफिजपुर के निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को सोनू की पत्नी संतोष और उसके पिता टेकचंद को हाफिजपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, इस विवाद में बड़े आंदोलन की दी चेतावनी! जानें पूरा मामला

सोनू के परिजनों का बयान

पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस केस में कुल सात आरोपी नामजद हैं और शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं। मृतक सोनू के परिवार का कहना है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी में काफी समय से तनाव चल रहा था और ससुराल पक्ष उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। परिवार का आरोप है कि विवाद के चलते ससुराल वालों ने उसे योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतारा।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 5 October 2025, 1:57 AM IST

Advertisement
Advertisement