राजनाथ सिंह और उपेंद्र द्विवेदी के बयानों पर बौखलाई पाक सेना, जानें भारत की धमकी पर पाकिस्तान ने क्या कहा?

भारत के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के तीखे बयानों के बाद पाकिस्तान सेना ने पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। पाक सेना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भविष्य में दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो वह बेहद विनाशकारी होगा। इस बयान को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उप सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के हालिया बयानों का जवाब माना जा रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 October 2025, 11:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: पाकिस्तान की सेना ने अपने बयान में कहा कि “पाक सशस्त्र बल शत्रु के हर इलाके में लड़ाई करने में सक्षम हैं।” सेना ने भारत के हालिया बयानों को “उकसाने वाले और खतरनाक” बताया। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि “भारत की ओर से दिए जा रहे अविवेकपूर्ण बयान केवल आक्रामकता का माहौल बनाने और नए सैन्य ऑपरेशन के बहाने तैयार करने की कोशिश हैं।”

सेना ने साथ ही यह भी कहा कि अगर भारत की ओर से कोई भी सैन्य कार्रवाई की गई, तो “उसके गंभीर परिणाम पूरे दक्षिण एशिया को भुगतने पड़ेंगे।” पाक सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत इस सफलता के बाद “एक और कार्रवाई” की तैयारी कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर खतरा मंडरा रहा है।

अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, इस विवाद में बड़े आंदोलन की दी चेतावनी! जानें पूरा मामला

भारत के बयानों पर बौखलाई पाक सेना

दरअसल, हाल ही में भारत के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि “अगर पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता तो वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह खो देगा।”
उन्होंने यह भी कहा था कि “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने संयम दिखाया था, लेकिन भविष्य में ऐसा संयम नहीं दोहराया जाएगा।”

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि “भारत अपनी एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है।” राजनाथ सिंह ने यह भी याद दिलाया था कि भारत ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक से दुनिया को दिखाया है कि “हम अपने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार सकते हैं।”

“मां” के नाम पर कलंक: अय्याशी के लिए बेटी को दी खौफनाक मौत, बुलंदशहर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

“दक्षिण एशिया के लिए विनाशकारी नतीजे”

पाकिस्तान सेना ने अपने बयान में कहा कि भारत की “आक्रामक सोच” और “धमकी भरे बयान” पूरे दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैला सकते हैं। पाक सेना ने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु क्षमता है, और ऐसे में कोई भी युद्ध पूरे क्षेत्र के लिए “विनाशकारी परिणाम” लेकर आएगा।

तनाव में नई गरमाहट

भारत और पाकिस्तान के बीच बयानबाजी का यह नया दौर ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुआ है, जिसे भारत ने हाल ही में सीमा पार आतंकी ठिकानों के खिलाफ अंजाम दिया था। भारत ने इसे “आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई” बताया था, जबकि पाकिस्तान ने इस पर विरोध जताया था। अब पाक सेना का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को एक बार फिर उभारता दिख रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 October 2025, 11:31 PM IST