UN Meet: भारत ने दिखाया पाकिस्तान को आईना, किया 1971 का जिक्र, जब पाक आर्मी ने की थी महिलाओं के साथ ये नापाक हरकत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस में भारत ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा कर दिया। भारतीय प्रतिनिधि एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने 1971 के युद्ध में पाक सेना द्वारा की गई यौन हिंसा और आज भी जारी अत्याचारों का हवाला देते हुए पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।