आखिर नोएडा में ये 400 लोग कहां से आए, जिनकी वजह से मच गया हड़कंप, जानें पूरा मामला

गौतमबुद्ध नगर में एक सर्च ऑपरेशन अभियान चल रहा है। जिसमें उन लोगों की जांच की जा रही है, जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक हैं। इस जांच के दौरान पुलिस को 400 लोग ऐसे मिले, जिनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 July 2025, 8:01 AM IST
google-preferred

Gautam Buddha Nagar: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बीते दिनों एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 4,000 से अधिक लोगों की पहचान और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया। जिसमें 400 से अधिक लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनके दस्तावेजों की जांच के लिए संबंधित राज्यों को सूचना भेजी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह ऑपरेशन उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश के बाद शुरू किया गया, जिसमें सभी जिलों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय रहीं।

आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र से की गई जांच

पुलिस और एलआईयू की टीमों ने संभावित संदिग्धों के घर जाकर आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई गई। जिन 400 से अधिक लोगों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी, उनके दस्तावेज संबंधित राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ आदि को भेजकर वेरिफिकेशन की संस्तुति की गई है।

200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट प्राप्त, कोई पुष्टि नहीं

नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने जानकारी दी कि अब तक 200 से अधिक लोगों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और इन रिपोर्ट्स में किसी भी व्यक्ति के रोहिंग्या या बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, शेष लोगों की जांच जारी है और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फरवरी में पकड़े गए थे 11 बांग्लादेशी नागरिक

इससे पहले फरवरी 2025 में नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सलारपुर क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारकर 11 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ये लोग सुमित भाटी नामक व्यक्ति के मकान में रह रहे थे। छापेमारी के दौरान तीन बांग्लादेशी फरार हो गए थे, जो छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ लिया और उन्हें जेल भेज दिया गया था।

जारी रहेगा सत्यापन अभियान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे ताकि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके। स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें।

Location : 

Published :