Hamirpur News: शादी समारोह बना जंग का मैदान, युवक पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने किया लाठी डंडों से हमला

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक बड़ी घटना घटी है, जहां शादी समारोह के बीच दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 May 2025, 1:37 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और डर का माहौल पैदा कर दिया। बता दें कि यह घटना शादी समारोह में घटी है, जहां एक युवक पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडों से हमला किया है।

हमले में युवक और पिता घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में दबंग युवक के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया लेकिन युवक ने अपनी जान बचा ली। बता दें कि घर में घुसने के बाद दबंगों ने घर पर ईट-पत्थर बरसाए, जिसके चलते युवक व उसके पिता गम्भीर रूप घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हमले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक पर हमला किया था। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा घाट का है।

शादी समारोह के दौरान हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में बड़े धूम- धाम से शादी समारोह का आयोजन हो रहा है। इस दौरान समारोह में गाजे- बाजे बज रहे थे और लोग काफी इन्जॉय कर रहे थे। अचानक ही एक खुशी मातम में तब्दील हो गई। बारात पास के ही इलाके से आई थी, जिस चलते बाराती और घराती लगभग एक- दूसरे को जानते हैं।

मामूली बात में हुई कहासुनी
हमले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि एकदम मामूली बात में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो हिंसक में बदल गई। दोनों ओर से लाठी- डंडो की बरसात होने लगी। इस दौरान पथराव भी हुआ। यह हालत इतनी बिगड़ गई कि समारोह स्थल मातम का घर बन गया और चारों ओर भगदड़ होने लगी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि पुलिस के आने से पहले ज्यादातर लोग फरार हो गए। वहीं, पुलिस को इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी परेशानी हुई। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Location : 

Published :