मेरठ की बेफवा मुस्कान और सोनम राजा रघुवंशी पर बनी वेब सीरीज, हनीमून से हत्या तक की पूरी कहानी इस दिन होगी रिलीज

जी5 की नई डॉक्यू-सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ उन सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जहां शादी के बाद पतियों की हत्या कर दी गई। 5 सनसनीखेज मामलों के जरिए यह सीरीज रिश्तों के काले सच को सामने लाती है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 January 2026, 8:12 PM IST
google-preferred

New Delhi: शादी को सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन जब इसी रिश्ते के भीतर साजिश, धोखा और खून शामिल हो जाए तो समाज सन्न रह जाता है। देश को हिला देने वाली कुछ ऐसी ही सच्ची घटनाओं को अब एक डॉक्यू-सीरीज के जरिए सामने लाया जा रहा है। जी5 की नई ओरिजिनल डॉक्यू-सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ ने अपने टीजर के साथ ही क्राइम की दुनिया में हलचल मचा दी है। टीजर ने उन कहानियों की झलक दिखाई है, जिनकी सच्चाई रोंगटे खड़े कर देती है।

हनीमून से हत्या, रिश्तों का काला सच

‘हनीमून से हत्या’ उन महिलाओं की सच्ची कहानियों पर आधारित है, जिन्होंने शादी जैसे पवित्र बंधन के बाद अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यह सीरीज सिर्फ अपराध को नहीं दिखाती। बल्कि उन हालात, भावनाओं और मानसिक दबावों की परतें खोलती है, जो एक पत्नी को कातिल बनने तक ले जाती हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे सपनों, वादों और भरोसे से शुरू हुई शादियां खून-खराबे पर खत्म हो जाती हैं।

बांदा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: 6 साल की बच्ची की इज्जत लूटने वाले हैवान को सुनाई ऐसी सजा, कुछ दिनों में हो जाएगी मौत

देश को दहला चुके 5 केस फिर खुलेंगे

यह डॉक्यू-सीरीज भारत के 5 सबसे चर्चित और सनसनीखेज हत्याकांडों की फाइलें दोबारा खोलने जा रही है। इनमें मेघालय का सोनम राजा रघुवंशी केस, मेरठ का चर्चित ब्लू ड्रम केस, भिवानी का इन्फ्लुएंसर मर्डर केस, मुंबई के नालासोपारा का कुख्यात टाइल केस और दिल्ली का इलेक्ट्रिक शॉक केस शामिल हैं। ये ऐसे मामले हैं। जिन्होंने अपने वक्त में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

एक्सपर्ट्स और क्राइम सीन की सच्ची झलक

सीरीज में हर एपिसोड की झलक टीजर में दिखाई गई है। क्राइम एक्सपर्ट्स इन मामलों में अपराधी के व्यवहार, रिश्तों की जटिलता और हालात की मनोवैज्ञानिक वजहों को समझाने की कोशिश करते नजर आते हैं। क्राइम सीन की गंभीर झलक दर्शकों को इंसानी जज्बातों, गुस्से और नियंत्रण की भावना पर सोचने के लिए मजबूर करती है।

थानेदार साहब! मेरा पति सुहागरात नहीं मना रहा… बहुरानी ने दूल्हे राजा पर करवाई FIR, जानें फिर क्या हुआ?

सनसनी नहीं, सच्चाई पर फोकस

मेकर्स का दावा है कि ‘हनीमून से हत्या’ घटनाओं को सनसनीखेज बनाने के बजाय उनकी सच्चाई और गहराई पर फोकस करती है। सीरीज में असली इंटरव्यू, आर्काइवल फुटेज और फैक्चुअल नैरेशन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे दर्शक अपराधी की मानसिक स्थिति और घटनाओं की कड़ियों को समझ सकें। यह दिखाया गया है कि कैसे प्यार धीरे-धीरे शक, कंट्रोल और गुस्से में बदल जाता है।

कब और कहां देख सकेंगे

‘हनीमून से हत्या’ कुल 5 एपिसोड की डॉक्यू-सीरीज है, जो 9 जनवरी 2026 से जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 8:12 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement