

मौसम विभाग ने सोमवार की शाम से मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौसम अपडेट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। सोमवार को भी पूरे प्रदेश में तापमान के उच्च स्तर पर रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने सोमवार की शाम से मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पश्चिमी जिलों में मौसम के पूरी तरह बदलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, अन्य क्षेत्रों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में चार डिग्री तक की कमी आ सकती है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया, खासकर झांसी, प्रयागराज और अमेठी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
वहीं वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। यह बारिश का सिलसिला बुधवार और गुरुवार को भी कई क्षेत्रों में जारी रहेगा। इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो गर्मी से राहत दिलाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 5 जून से गर्मी फिर से बढ़ने की संभावना है और तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इस दौरान पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम फिर से गर्म और शुष्क हो सकता है।
कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में वज्रपात (Thunderstorm) की चेतावनी भी जारी की है। इनमें देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सबसे अधिक तापमान कहां दर्ज हुआ
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाले जिलों में बांदा ने 44 डिग्री सेल्सियस के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद वाराणसी और गाजीपुर में 41.8 और 41.5 डिग्री, झांसी में 41.5 डिग्री और बलिया में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग ने लोगों से तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश के बाद तापमान में कमी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन 5 जून से दोबारा गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी गई है।