Viral Video: कलश यात्रा में डांस पर मचा हंगामा, दो पक्षों में झड़प; वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेड़िया-मोजरी गांव में आयोजित कलश यात्रा के दौरान शुक्रवार देर शाम डांस को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Maharajganj: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेड़िया-मोजरी गांव में आयोजित कलश यात्रा के दौरान शुक्रवार देर शाम डांस को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते धार्मिक कार्यक्रम का माहौल तनाव और अफरा-तफरी में बदल गया। इस पूरी घटना का वीडियो रात में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, गांव में यज्ञ स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान कुछ युवक डांस कर रहे थे। डांस की हलचल के बीच एक युवक के पैर पर हल्की चोट लग गई। इसी छोटी-सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि कुछ ही सेकंड में बहस ने उग्र रूप ले लिया और युवक आपस में भिड़ गए।

Maharajganj News: SIR पुनरीक्षण में पारदर्शिता को लेकर DM की महत्वपूर्ण बैठक, जानिए पूरा अपडेट

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुरुष एक-दूसरे को धक्का देते हुए मारपीट करते नजर आ रहे हैं। अचानक हुए इस विवाद से वहां मौजूद महिलाओं और ग्रामीणों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और माहौल शांत कराया। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

वीडियो वायरल होते ही सिंदुरिया पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। देर रात ही पुलिस टीम गांव पहुंची और घटना से जुड़े सभी व्यक्तियों की पहचान की गई।

Maharajganj में DM-SP ने लगाया जनता दरबार, समाधान दिवस में 7 मामलों को ऑन द स्पॉट सुलझाया

सिंदुरिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि, “डांस के दौरान लगी हल्की चोट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सामाजिक शांति भंग होने के मद्देनज़र सभी संबंधित व्यक्तियों का चालान कर दिया गया है।”

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 December 2025, 9:03 PM IST

Advertisement
Advertisement