Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज–गोरखपुर सीमा पर दो गुटों में हिंसक झगड़ा, कई घायल; जानें पूरा मामला

महराजगंज और गोरखपुर जिले की सीमा पर सोमवार की दोपहर अकटहवा पुल के पास दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की घटना घटी। झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चले और गोली चलने की अफवाह ने इलाके में दहशत फैला दी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
महराजगंज–गोरखपुर सीमा पर दो गुटों में हिंसक झगड़ा, कई घायल; जानें पूरा मामला

Maharajganj: महराजगंज और गोरखपुर जिले की सीमा पर सोमवार की दोपहर अकटहवा पुल के पास दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की घटना घटी। झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चले और गोली चलने की अफवाह ने इलाके में दहशत फैला दी। इस झगड़े में पांच से छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

झगड़ा कैसे शुरू हुआ

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, विवाद गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से शुरू हुआ। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। यह झगड़ा अकटहवा पुल तक पहुंच गया, जो महराजगंज और गोरखपुर जिलों की सीमा पर स्थित है।

छठ पर्व पर महराजगंज में दो दिन बंद रहेंगे विद्यालय, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

गोली की अफवाह और अफरा-तफरी

मारपीट के दौरान गोली चलने की आवाज की अफवाह फैलते ही आसपास के लोग घरों में दुबक गए। झगड़े की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भयभीत हो गए।

पुलिस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद पीपीगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों थानों की टीमें मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गईं। थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पीपीगंज थाना क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है। गोली चलने की पुष्टि फिलहाल नहीं की जा सकती है।

घायलों का इलाज

घायलों को पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की देरी पर चिंता जताई और कहा कि यदि समय पर पुलिस पहुंचती, तो मारपीट इतनी गंभीर नहीं होती।

महराजगंज: डूबते सूर्य को अर्घ्य देते ही छठ घाटों पर दिखा अद्भुत नज़ारा, व्रतियों की आस्था ने बंधाया अनोखा संगम

सीमाई विवाद ने बढ़ाई जटिलता

यह मामला दो जिलों की सीमा से जुड़ा होने के कारण पुलिस कार्रवाई में जटिलता पैदा कर रहा है। दोनों थानों की पुलिस मौके पर डटी हुई है और वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है।

Exit mobile version