

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में सड़कों की बदहाली और जलभराव के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
गांव में बदहाल हुई सड़कें
महराजगंज: यूपी के महराजगंज के अंतर्गत बृजमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित बरजी गांव, इन दिनों सड़कों की बदहाली और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। गांव की सड़कों में जगह-जगह गहरे गड्ढे और कीचड़ भरा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते गांव की हालत बद से बदतर होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिससे उनका जीवन और भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों को हो रही भारी मुश्किल
वहीं बरजी गांव की सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि मुख्य मार्ग पर गहरे गड्ढे और जलभराव के कारण पैदल चलना तो दूर, वाहनों से आवागमन भी दूभर हो गया है। गर्मी के इस मौसम में भी सड़कों पर पानी जमा रहता है, जिसके कारण कीचड़ की स्थिति और गंभीर हो जाती है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़कों पर बने गहरे गड्ढों और कीचड़ के कारण साइकिल और बाइक सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इन रास्तों पर चलने में भारी मुश्किल होती है।
ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं
जल निकासी की व्यवस्था भी गांव में पूरी तरह से चरमरा गई है। नालियां गंदगी और घास से इतनी पट गई हैं कि पानी का निकास नहीं हो पाता और वह सड़कों पर ही इकट्ठा होता रहता है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब सड़कें पूरी तरह कीचड़ और पानी में डूब जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान और सचिव की उदासीनता ने ग्रामीणों के बीच रोष को और बढ़ा दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। गांव के विकास के नाम पर आवंटित होने वाला बजट कहां खर्च हो रहा है, यह एक बड़ा सवाल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं पर ध्यान दें और सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ जल निकासी की उचित व्यवस्था करें।