

सोशल मीडिया पर रील डालने का क्रेज तेजी के साथ युवाओं में बढ़ता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हापुड़ में स्टंट का वीडियो वायरल
हापुड़: जानलेवा स्टंट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रील डालने का क्रेज तेजी के साथ युवाओं में बढ़ता जा रहा है। लोकप्रियता पाने के लिए युवा कुछ भी कर देते हैं। जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है। अब एक नया ताजा मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर बाइक सवार युवक स्टंट कर रहे है। इतना ही नहीं युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर गाने के साथ भी डाल दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। वीडियो में एक बाइक पर दो युवक दिखाई दे रहे है। बाइक के साथ दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। तलाश आसानी से हो जाएगी, क्योंकि बाइक पर पीछे वाली नंबर प्लेट साफ दिखाई दे रही है।
Hapur
नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर बाइक सवार का स्टंट करते वीडियो वायरल
कंधों पर युवक को बैठाकर कर रहा है बाइक सवार स्टंट
जान को जोखिम में डालकर स्टंट बन सकता है मौत का कारण
प्रतिदिन जिले में स्टंट करने का वीडियो होता है वायरल
वायरल वीडियो थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर… pic.twitter.com/vKwG1TIeYG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 11, 2025
प्रतिदिन होते है वीडियो वायरल
पुलिस और यातायात पुलिस स्टंट करने वाले युवाओं के खिलाफ जमकर कार्रवाई करती है। वाहनों को भी सीज किया जाता है। इसके बाद भी स्टंट रुकने का नाम नहीं के रहे है। बाइक सवार युवक की स्टंट करने की वायरल वीडियो वायरल होते ही जिले के लोगों में जमकर चर्चा है। उनका कहना है नेशनल हाईवे पर इस तरह का स्टंट दूसरे के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है।
स्टंट करने वालों पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि स्टंट करने का वीडियो संज्ञान में आया है। युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही युवकों को पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में युवाओं को स्टंट करने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके लिए कानून बने हुए है।