

आजकल की यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री देकर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं, जिसके खिलाफ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ा बयान नोएडा में दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जगदीप धनखड़
नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में सोमवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुलपति सम्मेलन की शुरुआत हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस विशेष अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालयों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि "वाइस चांसलर (कुलपति) भारत के भविष्य निर्माता हैं।"
शिक्षा सिर्फ डिग्री प्रदान करने का माध्यम नहीं
उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ डिग्री प्रदान करने का माध्यम नहीं है। बल्कि यह देश में समानता लाने, लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण करने का एक सशक्त माध्यम है। उपराष्ट्रपति ने प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली की ओर इशारा करते हुए कहा, "तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के छात्रों को आकर्षित किया था।"
विश्वविद्यालयों को संदेश
धनखड़ ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों को सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने की बजाय छात्रों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विचार-विमर्श और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना चाहिए। उनका कहना था कि एक समावेशी और विचारशील शिक्षा प्रणाली ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकती है।
19 देशों के कुलपति हो रहे हैं शामिल
यह सम्मेलन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा आयोजित किया गया है, जो इस वर्ष अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रही है। एआईयू के अध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक उच्च शिक्षा को सहयोग, नवाचार और नीति-निर्माण के स्तर पर मजबूती देना है। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत समेत कुल 19 देशों के विश्वविद्यालयों के कुलपति हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन के दौरान उच्च शिक्षा की चुनौतियों, डिजिटल शिक्षा, अकादमिक स्वतंत्रता, कौशल विकास और वैश्विक सहयोग जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर ट्रैफिक पर असर
इस बड़े आयोजन और उपराष्ट्रपति की मौजूदगी के चलते नोएडा पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। ट्रैफिक डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र कुछ प्रमुख मार्गों पर आम जनता की आवाजाही दो बार सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे के आसपास अस्थायी रूप से रोकी जाएगी।
यहां पर डायवर्जन लागू
प्रभावित स्थानों में सेक्टर-62, सेक्टर-60, एमपी टू एलिवेटेड रोड, सेक्टर-18, 37, 44 गोलचक्कर, चरखा गोलचक्कर, मयूर स्कूल गोलचक्कर, सेक्टर-126, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, महामाया फ्लाईओवर, गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर और शारदा गोलचक्कर आदि शामिल हैं।