शंकराचार्य पर राजनीति का आरोप, VHP ने रायबरेली में खोला विवाद का पिटारा; पढ़ें पूरा अपडेट

विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के महामंत्री राहुल सिंह ने शंकराचार्य पर धर्म और राजनीति में पक्षपात, राम मंदिर और काशी विश्वनाथ परियोजना का विरोध करने का आरोप लगाया। रायबरेली में पोस्टर अभियान के जरिए विरोध जताया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 January 2026, 2:47 PM IST

Raebareli: विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह ने शंकराचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल सिंह का दावा है कि धर्म की गद्दी पर बैठे शंकराचार्य राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने रायबरेली में पोस्टर लगाकर यह विरोध दर्ज कराया। राहुल सिंह समय-समय पर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भी पोस्टर लगाकर विरोध जताते रहे हैं।

धारा 370 और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विरोध

राहुल सिंह ने आरोप लगाया कि शंकराचार्य ने कई राष्ट्रीय और धार्मिक मामलों में सनातन धर्म के खिलाफ रुख अपनाया है। इनमें धारा 370 का खुला विरोध, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुपस्थिति, काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का विरोध और मणिकर्णिका घाट के विकास का विरोध शामिल है। राहुल सिंह ने कहा कि ऐसे रुख से धर्म और उसकी परंपराओं को चोट पहुंच रही है।

राजनीतिक एजेंडा के आरोप

महामंत्री ने कहा कि शंकराचार्य ने पटना में कांग्रेस के मंच को साझा किया और बिहार चुनाव में कांग्रेस को जीताने की अपील की। इसके अलावा, राहुल गांधी द्वारा तैयार स्क्रिप्ट के अनुसार बयान देने का भी आरोप लगाया गया है। राहुल सिंह का कहना है कि ये विरोध केवल संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हैं।

रायबरेली में रातोंरात टूटा ग्रामीणों का रास्ता, 25 साल पुराना मार्ग उजड़ा, हजारों लोग गांव में कैद; जानें पूरा मामला

संघर्ष और धार्मिक प्रतिष्ठा पर सवाल

विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने सवाल उठाया है कि जो राम, काशी और सनातन धर्म का समर्थन नहीं करता, वह शंकराचार्य कैसे हो सकता है। राहुल सिंह का कहना है कि धार्मिक पद और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति को समाज और धर्म दोनों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति को अलग रखना चाहिए।

पोस्टर और विरोध का तरीका

राहुल सिंह ने रायबरेली में प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाकर जनता और धर्मप्रेमियों का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित किया। पोस्टरों में शंकराचार्य के कथित विरोधी रुख और उनके राजनीतिक झुकाव को उजागर किया गया है। परिषद का दावा है कि यह एक शांतिपूर्ण विरोध है और इसका उद्देश्य केवल सच को सामने लाना है।

Raebareli Road Accident: रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर, महिला की दर्दनाक मौत; जानिये पूरा मामला

संघर्ष जारी रखने का संकेत

विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। परिषद का कहना है कि शंकराचार्य की कथित गतिविधियों और राजनीतिक झुकाव को समाज के सामने लाना उनकी प्राथमिकता है। राहुल सिंह ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक हितों की रक्षा के लिए वह लगातार आवाज उठाते रहेंगे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 January 2026, 2:47 PM IST