Varanasi News: गोपालपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत

यूपी के वाराणसी जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2025, 11:36 AM IST
google-preferred

वाराणसी: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, और पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल लोहता पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है।

क्षत-विक्षत हाल में मिला शव

थाना प्रभारी ने बताया कि शव की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अब तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर दी गई है।

स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी ने मृतक को पहचानने का दावा नहीं किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य कारण है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार या परिचित में से किसी अधेड़ व्यक्ति के लापता होने की जानकारी रखता है तो वह लोहता थाना से संपर्क करें, ताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिवार तक सूचना पहुंचाई जा सके।

घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Location : 

Published :