

यूपी एसटीएफ ने बुधवार को देवरिया जेल से फरार अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी देवरिया जेल से फरार था और एसटीएफ को 2022 से उसकी तलाश थी।
देवरिया का फरार आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बुधवार को देवरिया जेल से फरार अभियुक्त को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी देवरिया जेल से फरार था और एसटीएफ को 2022 से उसकी तलाश थी। आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमन पाण्डेय पुत्र उपेन्द्र पाण्डेय निवासी बरईपुर थाना रामपुर जनपद देवरिया से हुई है।
एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी शिव शक्ति सोसाइटी भटेना उधना थाना उधना, जनपद सूरत (गुजरात) से की है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने और अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
मुखबिर से एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि फरार अभियुक्त सूरत (गुजरात) में छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा शिव शक्ति सोसाइटी भटेना उधना थाना उधना, जनपद सूरत (गुजरात) से अमन पाण्डेय उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह मु०अ०सं० 98/22 धारा 363/366/376 आई०पी०सी० व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया में दिनांक 16 दिसंबर 2022 से जिला कारागार देवरिया में बंद था।
29 दिसंबर 2022 को उपेन्द्र नामक व्यक्ति अपने परिचित से मिलने के लिये देवरिया जेल में आया था। जेल कर्मियों द्वारा जब बताया गया कि उपेन्द्र नाम का एक व्यक्ति मिलने आया है तो अमन पाण्डेय ने बताया कि उपेन्द्र पाण्डेय उसके पिता हैं। इस पर जेलकर्मी अमन पाण्डेय को मुलाकात कराने वाले स्थान पर ले गये। अमन पाण्डेय वहाँ पर बैठा रहा, जब कैदियों से मिलने का समय समाप्त हो गया और मुलाकात करने आये सभी परिजन वापस जाने लगे तो अमन पाण्डेय भी उन्हीं सभी परिजनों शामिल हो गया और भीड का फायदा उठाकर जेल से बाहर आ गया और फरार हो गया।
इस संबंध में जेल प्रशासन द्वारा थाना कोतवाली देवरिया में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
पुलिस ने बताया कि अमन पाण्डेय फरार होने के बाद वाराणसी-दिल्ली-अमृतसर में कुछ दिन तक रहा जिसके बाद सूरत चला आया और वहाँ पर छिपकर रहने लगा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अमन पाण्डेय को सूरत (गुजरात) में से यूपी में लाने के लिए ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही शुरु की है।