Uttar Pradesh Crime: औरैया में जाली नोटों का गोरखधंधा, ऐसे उठा गिरोह के कारनामों से पर्दा

यूपी के औरया में पुलिस ने सोमवार को नकली नोट गिरोह का राजफाश किया है। गिरोह के कारनामे देख पुलिस भी सकते में पड़ गई। गिरोह के सदस्य लाल-नीली बत्ती और न्यायाधीश का लोगो लगाकर जालसाजी करते थे। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से टप्पेबाजी करते थे और चकमा देकर फरार हो जाते थे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 December 2025, 4:00 AM IST

Auraiya: जनपद की कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में नकली नोटों की आपूर्ति से जुड़े एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को देवकली चौकी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लाल-नीली बत्ती और न्यायाधीश का लोगो लगी कार के साथ ही असली और जाली नोट भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  मनीष उर्फ मन्नी पुत्र कृष्ण कुमार पंवार, मुनेंद्र पुत्र महेन्द्र, राहुल उर्फ सनी, दिल्ली पुत्र सुरेश सिंह, आकाश विश्वकर्मा पुत्र सुशील गुप्ता और इन्द्रवीर यादव उर्फ छप्पनू के तौर पर हुई है।

कफ सिरप में छुपी मौत: 30-30 हजार में बनीं फर्जी फर्में, लाखों का जहरीला माल कहां गया? जानें बड़ा खुलासा

पुलिस को मुखबिर से इस बाबत सूचना मिली जिसके बाद एक सफेद क्रेटा कार और लाल-नीली नंबर प्लेट वाली बाइक को चिन्हित कर घेराबंदी की गई और सभी आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख से अधिक मूल्य के पाँच सौ रुपये के नकली नोट, बंडलों में तैयार बैंक दस्तावेज, कुछ असली रकम, मोबाइल फोन, एक कार और एक बाइक बरामद हुई।

जालसाजों के पास से बरामद रुपया

एटा, मथुरा, दिल्ली और अलवर के हैं आरोपी

पकड़े गए जालसाजों में एटा के थाना कोतवाली के शांतिनगर निवासी मनीष पचौरी, पिलुआ थाना स्थित बड़ागांव निवासी मुनेश चंद्र, मथुरा के थाना हाईवे स्थित राधापुरम एस्टेट निवासी राहुल शर्मा, मथुरा कोतवाली के ज्योति नगर निवासी दिलीप, दिल्ली के महिपालपुर एक्सटेंशन निवासी आकाश बिचपुरिया और राजस्थान के अलवर के थाना मड्डेन स्थित नन्नेवास निवासी इंद्रजीत यादव को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोगों से संपर्क बनाते थे और कम कीमत में नोट उपलब्ध कराने के नाम पर लेन-देन करते थे। गिरफ्तारी की कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

दिल्ली का है गैंग का सरगना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली के महिपालपुर एक्सटेंशन निवासी आकाश बिचपुरिया इस पूरे गैंग का सरगना है।  वह ही उन्हें इस धंधे में लाया था। एसपी अभिषेक भारती ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जाली नोटों का धंधा करने वाले छह जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। जांच  जारी है। इससे जुड़े अन्य आरोपियों तक भी जल्द पहुंचा जाए। 

Codeine Syrup Racket Exposed: अवैध कफ सिरप नेटवर्क पर UP पुलिस का एक्शन, DGP राजीव कृष्ण ने दी बड़ी जानकारी

घटना में प्रयुक्त लाल-नीली बत्ती व न्यायाधीश प्लास्टिग लोगो लगी क्रेटा कार और एक न्यूज चैनल माइक आईडी मिली है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 9 December 2025, 4:00 AM IST