Uttar Pradesh: गोरखपुर में मासूम की नाले में डूबकर मौत, ऐसे हुआ हादसा

यूपी के गोरखपुर में सोमवार को एक मासूम बच्ची की नाले में डूबकर मौत हो गई। प्रशासन की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 August 2025, 2:57 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: जनपद के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुर मोहल्ले में सोमवार शाम 8 वर्षीय मासूम की नाले में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर इलाके में आक्रोश व्याप्त है।

मृतक की पहचान लाला टोली निवासी आफरीन पुत्री अनीश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार आफरीन टीले वाली मस्जिद के मदरसे से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रही थी। इस दौरान वह बारिश में फिसलकर खुले नाले में जा गिरी लेकिन नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि आफरीन करीब 100 मीटर दूर तक बहती रही।स्थानीय लोगों ने उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आफरीन की नाले में डूबकर मौत के मामले पर नगर निगम ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि निगम इस हादसे से आहत है और पीड़ित परिवार के प्रति पूरी संवेदना रखता है।

निरंकार सिंह ने कहा कि यह बेहद हृदय विदारक घटना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर जो भी उचित और निष्पक्ष कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

प्रथम दृष्टि में मामला संदिग्ध लगता है। श्री सिंह का कहना है कि नाले की गहराई काफी कम थी लेकिन इस मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच की जाएगी।

लोगों का कहना है कि यह नाला लंबे समय से नगर निगम की देखरेख में बन रहा है, लेकिन ठेकेदार बेहद धीमी गति से और लापरवाही से काम कर रहा है। नाले के किनारे न तो सुरक्षा बेरिकेड लगाए गए थे, न कोई चेतावनी बोर्ड। इस लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली।

इस घटना के बाद स्थानीय लोग में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई जिसका खामियाज इस रुप में भुगतना पड़ा।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 August 2025, 2:57 AM IST