

आगरा में मंगलवार की शाम को ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद सड़क पर पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
पुलिस ने परिजनों के साथ शव को भी खदेड़ा
आगरा: मंगलवार को शहर के सूरसदन इलाके में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हरीपर्वत क्षेत्र के सूरसदन रोड पर 1 जून को एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में गिहारन बस्ती के आशुतोष और रितिक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरा युवक साजन गंभीर रूप से घायल हो गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। यह खबर मिलते ही परिजन शव लेकर सूरसदन तिराहे पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।
शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
दोपहर करीब 3:00 बजे परिजन शव को एम्बुलेंस से उतारकर सड़क पर रख दिए और रोड जाम करने की कोशिश करने लगे। उनके साथ बस्ती की महिलाएं भी थीं। परिजन मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर हरीपर्वत थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया।
पुलिस और महिलाओं में तीखी बहस
जब पुलिस ने शव को हटाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते बहस तेज हो गई और मामला गर्मा गया। भीड़ में मौजूद कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
लाठीचार्ज के बाद बिगड़े हालात
पथराव के बाद हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लाठीचार्ज के दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस की लाठी से युवक घायल हुआ। उसे ई-रिक्शा से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ACP ने दी जानकारी
ACP सुकन्या शर्मा ने बताया कि 1 जून को सूरसदन रोड पर एक वाहन ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। दो की मौके पर मौत हो गई थी और एक घायल युवक की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। परिजन प्रदर्शन कर रहे थे, समझाने पर भी नहीं माने। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
लोगों से की गई अभद्रता
हंगामे के चलते सूरसदन इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया। भीड़ ने वाहनों को रोककर चालकों से भी बदसलूकी की। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।