Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather News: यूपी में मानसून की झमाझम बारिश, इन 15 शहरों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश में 15 शहरों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। अपने जिले के मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
UP Weather News: यूपी में मानसून की झमाझम बारिश, इन 15 शहरों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रविवार से सोमवार के बीच प्रदेश के 15 शहरों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इन शहरों में लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, बुंदेलखंड से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक के कई जिलों में बारिश का दायरा बढ़ेगा। इन क्षेत्रों में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा जैसे जिले शामिल हैं, जहां बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। बीते 24 घंटों में सोनभद्र के घोरावल में सर्वाधिक 136 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि श्रावस्ती में 110 मिमी वर्षा हुई।

राजधानी में भी दिखा मानसून का असर

बता दें कि लखनऊ में भी मानसून का असर दिखने लगा है। शनिवार को शहर में धूप और छांव का मिलाजुला मौसम रहा, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक लखनऊ में भारी बारिश की संभावना है। खास तौर पर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की संभावना है।

वहीं अमौसी स्थित प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार शाम से मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से और यूपी के दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी थीं। जानकारी के अनुसार, यह स्थिति कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने की वजह से बना है, लेकिन अब यह फिर सक्रिय हो रहा है। बीते दिन अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने की संभावना है। साथ ही, बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रुकने की हिदायत दी गई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा।

Exit mobile version