UP Update: तेज धूप और उमस की मार! यूपी में मॉनसून की बदली चाल, जल्द लौटेगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने रुख बदल दिया है, तीखी धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। आईये जानते हैं कि आपके जिले के मौसम का हाल कैसा रहेगा

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 July 2025, 7:29 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की चाल बदलने से मौसम का मिजाज भी बदल गया है। बीते कुछ दिनों तक झमाझम बारिश से राहत पाने वाले लोग अब तीखी धूप और उमस भरी गर्मी की चपेट में हैं। शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान किया और चिलचिलाती गर्मी ने दिनभर लोगों को बेहाल रखा।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि 19 जुलाई को भी मौसम सामान्य बना रहेगा और प्रदेश के सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। बारिश, आंधी, या बिजली गिरने का कोई अलर्ट आज के लिए जारी नहीं किया गया है।

इन जिलों में धूप छांव का खेल जारी

हालांकि, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, झांसी, ललितपुर और महोबा जैसे शहरों में हल्के बादलों की आवाजाही के बीच धूप-छांव का खेल जारी रहेगा। इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है, जो लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दे सकती है। लेकिन कुल मिलाकर, तेज धूप और उमस लोगों को सताएगी।

लखनऊ और वाराणसी में शनिवार को तापमान में उछाल की संभावना है। राजधानी लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, जबकि वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

लेकिन, मौसम का यह रुख ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एक मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 20 जुलाई से यूपी में बारिश का दौर फिर शुरू होगा। बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई को एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बनने की संभावना है, जिसके चलते जुलाई के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद

वहीं 20 जुलाई को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जैसे जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मॉनसून की इस बदली चाल ने जहां गर्मी और उमस से लोगों को परेशान किया है, वहीं बारिश की वापसी की खबर राहत की सांस ला रही है। मौसम विभाग की सलाह है कि लोग गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें, खूब पानी पिएं और धूप में निकलते समय सावधानी बरतें। आने वाले दिनों में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने से मौसम फिर से सुहाना होने की उम्मीद है।

Location : 

Published :