यूपी एसटीएफ ने कोल माइनिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आजमगढ़ के इनामी बदमाश को मुंबई से धरा

यूपी एसटीएफ बदमाशों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है और उनके नेटवर्क पर प्रहार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 2 July 2025, 6:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ अपराध पर अकुंश लगाने और अपराधियों का सफाया करने के लिए अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। इसी क्रम में एसटीएफ ने आजमगढ़ के इनामी बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपी जनपद आजमगढ़ से 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। आरोपी 10 वर्षों से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाकिर खान पुत्र स्व० याकूब खान निवासी डा० जाकिर हुसैन वार्ड हरदा, थाना हरदा, मध्य प्रदेश के रुप में हुई है।

एसटीएफ ने अभियुक्त की गिरफ्तारी बिल्डिंग नम्बर-22 मकान न0-22 पार्क साइट थाना पार्क साइट विक्रौली वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र से 30 जून को की।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएँ मिल रही थी। इस बाबत एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना इकट्ठा करने और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के क्रम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय उ०प्र०, लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ की टीम अभियुक्त जाकिर खान की तलाशी कर रही थी। इस बीच मुखबिर से एसटीएफ की टीम को सूचना मिली अभियुक्त जाकिर खान वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है।

सूचना को पुख्ता करने के उ०नि० जावेद आलम सिददीकी, उ०नि० चन्द्रप्रकाश मिश्र, मुख्य आरक्षी मृत्यंजय सिंह, मुख्य आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह व आ० चालक कुमुदेश कुमार की टीम ने बिल्डिंग नम्बर-22 मकान न0-22 पार्क साइट थाना पार्क साइट बिकौली, वेस्ट मुम्बई, महाराष्ट्र से अभियुक्त जाकिर खान को दबोच लिया।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह नागालैण्ड (नागमी मोडा) में कोल माइनिंग का काम करता था। थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ के रहने वाले रिजवान से कोयला बेधने के सम्बन्ध में कुल 62 लाख रू० एडवांस पैसा लिया गया था जिसमें से उसे 40 लाख का कोयला दिया था।

कोल माइनिंग में नुकसान होने की वजह से कोल माइनिंग बंद करनी पड़ी और उसके द्वारा बकाया रूपया वापस नहीं किया गया जिसके सम्बन्ध में रिजवान द्वारा थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ में मु०अ०सं०-259/2014 धारा-406, 419, 420, 504, 506 भा०द०वि० मामला दर्ज किया गया था।

उक्त घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था एवं उसकी गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसकी जानकारी होने पर वह मुम्बई में लुक छिपकर रहने लगा।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर खान को न्यायालय विकोली (पूर्व) मुम्बई के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर जनपद आजमगढ़ में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल में भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना बिलरियागंज, आजमगढ़, हरदा, मध्य प्रदेश और सिविल लाईन हरदा, मध्य प्रदेश में कई धाराओं में मामला दर्ज हैं।

Location : 

Published :