यूपी एसटीएफ की किताब में लिखी एक और बड़ी कामयाबी, लखनऊ से इस शातिर अपराधी को दबोचा

यूपी एसटीएफ ने आखिरकार सरकारी खजाने को लूटने वाले शातिर अपराधी को दबोच लिया, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 June 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सरकारी धन के गबन और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे शातिर बदमाश शुभम कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपी शुभम कुमार चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास देखा गया है और वहां से अपराधी फरार होने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 जून 2025 को शाम करीब 4:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र में की गई।

लखनऊ में चला "सर्च ऑपरेशन"

एसटीएफ के उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम बनी और आरोपी की तलाश की गई। लखनऊ के कई इलाकों में तलाश हुई, उसके बाद यह सफलता हाथ लगी है। इस कामयाबी को दरोगा पवन कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, चेतन सिंह, राघवेन्द्र तिवारी और सुधीर कुमार ने हासिल की है।

12 लाख रुपये के सरकारी अनाज का गबन

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी शुभम कुमार चौधरी ने बताया कि वह पहले सोहराब राइस मिल (सेहुडाखुर्द) में कार्यरत था। इसके बाद उसे डीसीएफ (सेम्हरानी सिद्धार्थनगर) में धान-गेहूं क्रय केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इसी दौरान उसने लगभग 12 लाख रुपये मूल्य का सरकारी अनाज गबन कर लिया। इस मामले में थाना शिवनगर डिडई में एफआईआर दर्ज की गई थी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा था मुंबई

शुभम कुमार ने यह भी बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वह गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भाग गया था और कुछ समय वहीं छिपा रहा, लेकिन अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए वह लखनऊ आया था, जहां एसटीएफ ने उसे धर दबोचा।

एसआईटी करेगी आगे की जांच

गिरफ्तार आरोपी को अब संबंधित थाना शिवनगर डिडई (सिद्धार्थनगर) पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही जनपद स्तर पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जाएगी।

Location : 

Published :