Sonbhadra News: मोबाइल लौटे तो लौट आई मुस्कान, CEIR पोर्टल से ट्रेस हुए 253 स्मार्ट फोन

सोनभद्र पुलिस ने “ऑपरेशन रिंग रिटर्न” के तहत 253 खोए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। करीब 38 लाख रुपये कीमत के मोबाइल CEIR पोर्टल की मदद से ट्रेस किए गए। इस पहल से जनता में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत हुआ।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 January 2026, 3:44 PM IST

Sonbhadra: नए साल की शुरुआत में सोनभद्र पुलिस ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए एक सराहनीय पहल की है। "ऑपरेशन रिंग रिटर्न" के तहत जिले की पुलिस ने 253 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुरक्षित रूप से वापस सौंप दिया। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई 1 जनवरी 2026 को की गई, जिसे पुलिस ने नए साल की सौगात के रूप में आम नागरिकों को समर्पित किया।

नए साल पर सोनभद्र पुलिस की बड़ी सौगात

इस विशेष अभियान को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करना, तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और आमजन को त्वरित व पारदर्शी न्याय दिलाना था। आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन न केवल संपर्क का साधन हैं, बल्कि इनमें व्यक्तिगत जानकारी, बैंकिंग विवरण, दस्तावेज और कई जरूरी डाटा सुरक्षित रहते हैं। ऐसे में मोबाइल का खो जाना लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है।

Sonbhadra News: ठंड बनी काल! मासूम का शव लेकर लौटे मां-बाप, घर आते ही बेटी का हुआ ये हाल

"ऑपरेशन रिंग रिटर्न" को सफल बनाने में सर्विलांस सेल, एसओजी टीम और जिले के सभी थानों की संयुक्त टीमों ने अहम भूमिका निभाई। इन टीमों ने आपसी समन्वय के साथ आधुनिक तकनीक का सहारा लिया। मोबाइल फोन की ट्रेसिंग के लिए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग किया गया, जिसकी मदद से खोए हुए एंड्रॉइड मोबाइल फोन की पहचान और लोकेशन का पता लगाया गया। तकनीकी विश्लेषण और गहन जांच के बाद कुल 253 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

बरामद मोबाइल फोन

तकनीक के दम पर पुलिस की जीत

बरामदगी के बाद सभी मोबाइल फोनों के संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके उपरांत 1 जनवरी 2026 को एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से इन मोबाइल फोनों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। जब नागरिकों को अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन सोनभद्र पुलिस की मेहनत और ईमानदार प्रयासों से यह संभव हो सका।

Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र का दौरा, विकास को लेकर बनाई नई रणनीति

मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने सोनभद्र पुलिस की कार्यशैली की खुलकर सराहना की और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होता है। साथ ही लोगों ने अन्य नागरिकों से भी अपील की कि मोबाइल खोने की स्थिति में घबराने के बजाय पुलिस और CEIR पोर्टल के माध्यम से शिकायत जरूर दर्ज कराएं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 1 January 2026, 3:44 PM IST