

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा फैल गया है। इस गंभीर हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में बड़ा और निर्णायक कदम उठाते हुए भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला लिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस फैसले पर समर्थन जताया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, लखनऊ में सपा मुख्यालय में आयोजित संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिए गए कड़े फैसलों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को और भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है तो उठाए जाने चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के फैसले को भी सही ठहराया।
अखिलेश यादव ने बताया कि दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव हिस्सा लेंगे। वह इस बैठक में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे और सरकार को जरूरी सुझाव भी देंगे।
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक और अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और भड़काऊ सामग्री तेजी से फैल रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और ऐसी किसी भी सामग्री को तुरंत रोकने की अपील की, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो।
इसके अलावा उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की सेना को मजबूत और स्थायी बनाने के लिए युवाओं को स्थायी नियुक्ति मिलनी चाहिए। समाजवादी पार्टी ने इस मुश्किल वक्त में सरकार के साथ खड़े होने का संकेत देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा राजनीति से ऊपर है।