UP News: रबी की फसल को लेकर किया जा रहा ये काम, पढ़ें पूरी खबर

सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आज रायबरेली में अपने विभाग के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने पर सब कुछ आल वेल मिला है। हालांकि औचक निरीक्षण के दौरान की तस्वीरें कुछ और बयान कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी इधर उधर भागते और फाइलें दुरुस्त करते रहे और कई तो नदारद भी थे। पढिये यह खबर

रायबरेली: प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को आज रायबरेली में अपने विभाग के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने पर सब कुछ आल वेल मिला है। हालांकि औचक निरीक्षण के दौरान की तस्वीरें कुछ और बयान कर रही हैं। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी इधर उधर भागते और फाइलें दुरुस्त करते रहे और कई तो नदारद भी थे। वहीं मंत्री का मानना है कि जितने उपस्थित रहे उतने ही काफी हैं क्योंकि वह और ज़्यादा के गायब रहने की उम्मीद लगाए थे। यहाँ सिंचाई विभाग के दफ्तर अचानक पहुंचे मंत्री ने इसे सामान्य निरीक्षण बताते हुए कहा कि रबी की फसल से पहले उनका विभाग सिल्ट सफाई को लेकर गंभीर है उसी को देखने वह यहाँ आये थे। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव के कल आ रहे नतीजों पर कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है।

अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारे नहरों के सिल्ट की सफाई इस समय चल रही है। बरसात होने के कारण थोड़ा विलंब हो गया है। रबी की फसल में पानी की आवश्यकता पड़ेगी। हमें 15 दिन का समय मिलता है कि नहरों को बंद करके उनकी सफाई की जाए। अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी पर लगाई जाती है। तहसील के अंदर जितने भी ऑफिस हैं वहां डेरा डालकर सिल्टन की सफाई की जिम्मेदारी अभियान के तहत करते हैं। किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हम तत्पर हैं।

Muzaffarnagar News: लाल किला धमाके के बाद मुजफ्फरनगर पहुंची खुफिया विभाग की टीम, छापेमारी सिलसिला जारी

परियोजना पर शत प्रतिशत पेमेंट

उन्होंने कहा कि आज हम ऑफिस में आए थे यह देखने की उनका विभाग कैसे काम कर रहा है। यहां पर सफाई को ध्यान देना चाहिए। एक दो कर्मचारियों को छोड़कर ज्यादातर उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि रायबरेली जैसे जगह पर 4 बजे के बाद कर्मचारी नहीं मिलेंगे लेकिन यहां अधिकारी मुझे काम करते हुए मिले। उन्होंने कहा कि विभाग टेंडर में किसी प्रकार के धांधली नहीं है। काम के आधार पर पेमेंट भी समय से दी जा रही है। इस समय हमा सफाई और बाढ़ की परियोजना पर शत प्रतिशत पेमेंट हो इसकी कोशिश रहती है।

Delhi News: दोषियों को ऐसी सजा कि कोई दोबारा हमले की सोच भी न सके… अमित शाह की सख्त चेतावनी

बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम बिहार में एक तरफा चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा व्यापार नहीं है मिशन है। जब जो सरकार हम बनाते हैं मोदी जी के नेतृत्व में बिहार की में नीतीश जी के नेतृत्व में उसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकारी बनेगी। मिली जुली एनडीए सरकार बनेगी। बिहार में हम चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल व बिजली फ्री हो वहां सब व्यवस्था बेहतर देंगे ।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 13 November 2025, 9:25 PM IST